पुलिस ने बुधवार काे अंतरराज्यीय वाहन चाेर गिराेह का राजफाश किया। गिरोह के 6 अाराेपियाें काे गिरफ्तार किया। इनमें पांच आरोपी भीलवाड़ा व एक अरोपी प्रतापगढ़ जिले का है। आरोपियों के कब्जे से 4 पिकअप, 1 बाेलेरो और 2 ट्रैक्टर बरामद किए। अाराेपियाें ने चार जिलाें में 18 वारदात करना कबूल किया है। गैंग के सरगना पर 4 जिलाें के 14 थानाें में 26 मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने बताया कि 15 नवंबर काे अासींद निवासी रतनसिंह ने रिपाेर्ट दी कि 4 नवंबर काे रात में घर के बाहर पिकअप खड़ी की। सुबह 4 बजे नींद खुलने पर बाहर देखा ताे पिकअप नहीं मिली। पुलिस ने चाेरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। एसपी हरेंद्र कुमार महावर के निर्देश पर सहाड़ा एएसपी राजेश भारद्वाज ने आसींद वृताधिकारी राेहित कुमार मीणा के निर्देशन में टीम गठित की। टीम ने वारदात स्थल व विभिन्न रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। काॅल डिटेल के आधार पर संदिग्ध लोगों को चिह्नित किया। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वारदातों का खुलासा हो गया।
वारदात काे अंजाम देने में शामिल अाराेपी प्रेमचंद उर्फ शेरू (34) निवासी करजालिया आसींद, कालू उर्फ सलामुद्दीन (28) निवासी अंटाली शंभूगढ़, विजय कुमार (32) निवासी जीवणपुरा छाेटी सादड़ी, राजू उर्फ राजूराम (25) निवासी शेखजी का खेड़ा मांडल, ताराचंद उर्फ तारू (22) निवासी भैरूखेड़ा गुलाबपुरा एवं फारुख मोहम्मद (22) निवासी अंटाली शंभूगढ़ काे गिरफ्तार किया। अाराेपी दिनभर बाइक पर रैकी करते थे। रात में घराें के बाहर खड़े वाहन उठाकर ले जाते थे। वाहन चाेरी की गैंग का सरगना प्रेमचंद के खिलाफ भीलवाड़ा सहित अजमेर, राजसमंद व चित्ताैड़गढ़ जिले के 14 थानाें में चाेरी व नकबजनी के 26 मुकदमे दर्ज हैं।
भीलवाड़ा जिले के मांडल, काराेई, बदनाैर, रायला, बिजाैलिया, सुभाष नगर भीलवाड़ा, काेतवाली, प्रतापनगर, भीमगंज, अजमेर जिले के बिजयनगर, चित्ताैड़गढ़ जिले के बस्सी व गंगरार तथा राजसमंद िजले के अामेट व रेलमंगरा थाने में प्रेमचंद के खिलाफ चोरी के मामले दर्ज हैं।
प्रतापगढ़ जिले के छाेटी सादड़ी निवासी अाराेपी 32 वर्षीय विजय कुमार पुत्र राधेश्याम पाटीदार गैंस का हिस्सा है। यह गैंग भीलवाड़ा, अजमेर, चित्ताैड़गढ़ व राजसमंद जिले से वाहन चुराती थी। चाेरी के वाहन बेचने की जिम्मेदारी विजय काे दे रखी है। विजय भीलवाड़ा सहित छाेटी सादड़ी, नीमच मध्यप्रदेश में अादि शहराें में चाेरी के वाहन बेचने के लिए ग्राहक ढूंढता था। यह खुलासा पुलिस पूछताछ में हुअा है। अाराेपियाें ने अासींद के ब्यावर चुंगी नाका व दाैलतगढ़ से पिकअप, अंटाली से बाेलेराे व ट्रैक्टर, बैरां हाईवे से ब्लैक कार, बनेड़ा के डाबला राेड से पिकअप, बिजाैलिया क्षेत्र के तिलस्वां महादेव, लक्ष्मी निवास व बिजाैलिया खुर्द से पिकअप, सुखाड़िया सर्किल व मलाण भीलवाड़ा से ट्रैक्टर, चपरासी काॅलाेनी से पिकअप, मांडल के गुढ़ा से ट्रैक्टर, राजसमंद के देवगढ़ से कार, चित्ताैड़गढ़ जिले के सांवलियाजी से ट्रैक्टर, बीगाेद के त्रिवेणी से पिकअप, भीलवाड़ा डेयरी के पीछे व भदाली खेड़ा से कुएं की माेटरे चुराई। अभी पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर सात वाहन जब्त किए हैं।
अासींद (भीलवाड़ा) पुलिस ने बुधवार काे अंतरराज्यीय वाहन चाेर गिराेह का राजफाश किया। गिरोह के 6...