चिकसाना के गांव घुस्यारी में दो बहनों की शादी के दौरान शराब के नशे में बारातियों के झगड़ा करने के बाद एक दूल्हे द्वारा दुल्हन की गर्दन पर कटार रखने के बाद दोनों लड़कियों के शादी से इंकार करके बारात लौटाने के मामले निपटारा समाज की पंचायत में हो गया। दूल्हे के परिजनों ने बुधवार को अलीगढ से दहेज में दिए गए सोफा व आलमारी आदि सभी सामान व दुल्हन के परिजनों ने लड़कियों के लिए चढ़ाए गए जेवर लौटा दिए। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाह का संबंध विच्छेद की प्रक्रिया पूरी हो गई और किसी भी पक्ष ने चिकसाना थाना में मामला दर्ज नहीं कराया।
असल में सोमवार को नगरिया जिला अलीगढ़ के सुखवीर व भूरा सिंह की बारात गांव घुस्यारी के दलवीर के यहां आई थी। जहां बाराती शराब पीकर वधु पक्ष से झगड़ पड़े। दूल्हे भूरा सिंह ने दुल्हन को धक्का देकर उसकी गर्दन पर कटार रख दी। उसके बाद दोनों दुल्हन ने उनके साथ विवाह करने से इंकार कर दिया। दुल्हन के परिजनों ने दूल्हे व अन्य को बंधक बना लिया। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और बंधक बनाए लोगों को मुक्त कराकर थाने ले आई। लड़की पक्ष ने अपनी दोनों बेटियों की शादी आनन-फानन में दूसरे दिन मंगलवार को अन्य दो लड़कों के साथ कर दी थी। तब तक दोनों दूल्हे व उनके परिजन थाने में रहे और फिर थाने में ही दोनों पक्षों के बीच देर रात तक वार्ता हुई। इस प्रकार समाज के अन्य लोगों के साथ पंचायत हुई, जिसमें लेन-देन की वापसी पर सहमति हुई। बुधवार को दूल्हा पक्ष अलीगढ़ से दहेज में दिए गए सोफा व आलमारी सहित सभी सामान लौटाने के लिए लेकर आए गए और फिर दुल्हन पक्ष ने चढ़ाए गए सोने-चांदी के जेवरात लौटा दिए। इस प्रकार संबंध विच्छेद की प्रक्रिया पूरी हो गई।
लेन-देन की वापसी के बाद निपटा मामला, नहीं हुई रिपोर्ट
चिकसाना के गांव घुस्यारी में दो बहनों की शादी के दौरान शराब के नशे में बारातियों के झगड़ा करने के बाद एक...