पुलिस में एक विवाहिता ने नामजद युवक के खिलाफ पानी भरने जाने के दौरान अश्लील छींटाकशी कर हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करने एवं विरोध करने पर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है। रुदावल एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि गांव बंशी पहाड़पुर निवासी एक विवाहिता ने मामला दर्ज कराया है कि बुधवार शाम पौने चार बजे वह पानी भरने के लिए सरकारी हैंडपंप पर जा रही थी कि रास्ते में चौराहा पर कुछ असामाजिक तत्व बैठे हुए थे।
पुलिस में एक विवाहिता ने नामजद युवक के खिलाफ पानी भरने जाने के दौरान अश्लील छींटाकशी कर हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करने...