विलेज मास्टर प्लान तैयार करने के लिए रूपवास पंचायत समिति में प्रत्येक ग्राम पंचायतवार ग्राम पंचायत व ग्राम सभाओं की बैठक होगी। 9 दिसम्बर को ग्राम पंचायत अंधियारी, बारहमाफी, बरिघा, बहरारेखपुरा, 10 को भवनपुरा, भैंसा, बिनऊआ, चैकोरा, 11 को दांहिनागांव, ढाना, दौरदा, डुमरिया, 12 को फतेहपुर, गहलऊ, इब्राहिमपुर, जटमांसी, 13 जोतरौली, खानसूरजापुर, खांनुआ, खरैरा, 14 को खेडाठाकुर, खुडासा, कुरका, माडापुरा, 16 को महलपुर चूरा, मालौनी, मडौली, मिलस्वां, 17 को मुढेरा, नगला बीजा, नगला तेहरिया, नयागांव, 18 को निभेरा, नौहरदा, औडेलगद्दी, पहाडपुर, 19 को पिचूना, रुदावल, रूद्ध रूपवास, सहना एवं 20 दिसम्बर को सैदपुरा, शक्करपुर, सिर्रोद, उच्चैन में ग्राम सभाओं की बैठक होगी।
रूपवास की पंचायतों में 9 दिसम्बर से शुरू होंगी ग्राम सभाएं विलेज मास्टर प्लान तैयार करने के लिए रूपवास पंचायत...