जयपुर से भरतपुर आ रही भरतपुर आगार की बस में एक महिला जेबकट ने यात्री की जेब से करीब 4000 हजार रुपए पार कर लिए। इस दौरान शक होने पर महिला कंडक्टर ने साहस का परिचय देते हुए जेबकट को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। भरतपुर आगार की महिला परिचालक शारदा मीणा ने बताया कि वह जयपुर से भरतपुर आ रही थी। बस के दौसा पहुंचने पर एक महिला बस में सवार हुई। बस में सफर के दौरान महिला ने करीब चार बार अपनी सीट बदली। यह देखकर मुझे कुछ शक हुआ। इस बीच बस में महुआ से एक बुजुर्ग सवार हुए। इस दौरान संदिग्ध महिला वृद्ध के पास आकर बैठ गई। बस के छौकरवाड़ा पहुंचने पर वृद्ध ने बताया कि उसकी जेब में रखे करीब 4000 हजार रुपए गायब हो गए हैं। इस दौरान बस में खोजबीन की गई लेकिन रुपए नहीं मिले। बाद में वृद्ध छौंकरवाड़ा आने पर बस से उतर गए। महिला पर शक होने पर यात्रियों के सामने ही उसकी तलाशी ली गई, लेकिन उससे कुछ भी नहीं मिला। बस के सेवर थाने पर पहुंचने पर संदिग्ध महिला को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। कंडक्टर शारदा मीना ने बताया कि पुलिस ने सख्ती से पूछताछ करने और तलाशी लेने पर उससे दो हजार रुपए बरामद हो गए। जेबकट महिला रंजीतनगर स्थित बाबरिया बस्ती की रहने वाली बताई गई है। इस संबंध में भरतपुर आगार के मुख्य प्रबंधक अवधेश शर्मा ने बताया कि कंडक्टर ने सराहनीय कार्य किया है। जो काबिले तारीफ है।
महिला जेबकट ने वृद्ध यात्री के रुपए चुराए, महिला कंडक्टर ने ही पकड़ी